Salman Khan की ‘सिकंदर’ के टीजर ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में कितनी बार देखा गया? 

बॉलीवुड डेस्क। पिछले लंबे समय से Salman Khan अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाल है, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। 28 दिसंबर को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें भाई जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। Salman Khan प्रशंसक एक्शन से भरपूर इस टीजर को काफी पसंद कर रहे है। आलम यह है कि ‘सिकंदर’ की टीजर ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

Salman Khan ने डंकी’ को पछाड़ा

‘सिकंदर’ Salman Khanb का टीजर 24 घंटे के अंदर यूट्यूबर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीजर बन गया है। 24 घंटे में इस टीजर को 4.8 करोड़ बार देखा जा चुका है।इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म‘डंकी’ (3.68 करोड़ व्यूज) के नाम था।’ Salman Khan सिकंदर’ में सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

Related posts

एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

Bihar Assembly Elections: BJP की दूसरी सूची, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली को दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव

सूर्यामॉल की अवैध पार्किंग पर ASP की सख्ती, निगम की निष्क्रियता उजागर