जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, बोले कांग्रेस MLA को टारगेट कर रही सरकार, 24 अगस्त को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, बोले कांग्रेस MLA को टारगेट कर रही सरकार, 24 अगस्त को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट विधायक देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। भिलाई नगर विधायक की गिरफ्तारी के बाद लगातार कांग्रेस एग्रेसिव मोड में है। सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी जेल पहुंचे हैं।

सचिन पायलट ने क्या कांग्रेस विधायक को टारगेट कर रही सरकार
देवेंद्र यादव से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि बलौदाबाजार में जो हिंसा हुई उसे नियंत्रण करने में सरकार प्रशासन नाकाम रहे। सतनामी समाज, दलित समाज, आदिवासी समाज के लोगों का न सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। जो हिंसा हुई उसकी जांच करने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए थे उसके बजाय कांग्रेस को टारगेट करने का काम किया। लगातार दूसरी बार जीते हुए विधायक नौजवान साथी देवेंद्र यादव जी को इस तरह अरेस्ट किया गया। जबकि वे पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे थे। बिना तथ्य के, बिना प्रमाण के उनके ऊपर तमाम तरीके की धाराएं लगाई गई। जबरदस्ती जेल में रखा गया है यह बहुत गलत उदाहरण सरकार पेश कर रही है।

पूर्व सीएम ने भी की थी देवेंद्र से मुलाकात
इससे पहले मंगलवार (20 अगस्त) को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कांग्रेसी विधायक भी देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे थे। इसी दिन देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी। उन्हें बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है।

24 अगस्त को प्रदेशभर में प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस 24 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदेशभर में मोर्चा खोलने की तैयारी में है। प्रदर्शन में पायलट भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पायलट विधानसभा घेराव में भी शामिल हुए थे। 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा था कि, इस अन्याय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में राज्यपाल से भी मिलेंगे।

कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे पायलट बैठक
जेल में मुलाकात के बाद सचिन पायलट राजीव भवन में बैठक लेंगे। यहां कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में आने वाले दिनों में कांग्रेस के होने वाले आंदोलन को लेकर चर्चा की जाएगी। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के आंदोलन को लेकर भी बैठक में बातचीत होगी।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार