नववर्ष पर सड़क सुरक्षा का मानवीय संदेश
जांजगीर-चांपा। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ इस वर्ष जांजगीर-चांपा जिले में एक मानवीय पहल के साथ किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व में 1 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत रक्तदान शिविर के आयोजन से की जाएगी।
सी-मार्ट परिसर में होगा आयोजन
यह कार्यक्रम दिनांक 01.01.2026 को सुबह 10 बजे, जांजगीर कचहरी चौक स्थित सी-मार्ट परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी समाजों, सामाजिक संगठनों के सदस्यों एवं आम नागरिकों को रक्तदान शिविर और सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
पुलिस जवान करेंगे स्वयं रक्तदान
इस अनुकरणीय पहल के तहत जिले के पुलिस अधिकारी और जवान स्वयं रक्तदान करेंगे, ताकि समाज को सकारात्मक संदेश दिया जा सके। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार स्वयं मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
थीम: रक्तदान करें, सड़कों पर नहीं
इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की थीम रखी गई है —
“रक्तदान करें, किंतु सड़कों पर नहीं”।
इसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि सड़क दुर्घटनाओं में रक्त व्यर्थ न जाए, बल्कि रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद और संकटग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके।
यातायात नियमों पर रहेगा विशेष फोकस
सड़क सुरक्षा माह के दौरान नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, नाबालिगों को वाहन न देने एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया जाएगा।
पुलिस की अपील
जांजगीर पुलिस ने सभी नागरिकों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर भाग लें और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता और सड़क सुरक्षा की मिसाल पेश करें।