राजनांदगांव | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन राजनांदगांव पुलिस द्वारा हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना रहा।
जागरूकता का संदेश
हेलमेट जागरूकता रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, प्रशिक्षु आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप सहित यातायात स्टाफ, शहर के थाना एवं चौकी का पुलिस बल शामिल हुआ।
रैली का मार्ग
रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर नया बस स्टैंड चौक, गुरुद्वारा चौक, मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक, गंज चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, दुर्गा चौक, महावीर चौक, फव्वारा चौक, अंबेडकर चौक, प्यारेलाल चौक होते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
पुलिस की अपील
राजनांदगांव पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें और सभी यातायात नियमों का पालन करें।