Road Accident: छत्तीसगढ़ में बैंककर्मियों की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कस्टमर सर्विस ऑफिसर की मौत, दो कर्मी घायल

Road Accident: छत्तीसगढ़ में बैंककर्मियों की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कस्टमर सर्विस ऑफिसर की मौत, दो कर्मी घायल

CG Prime News@अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में बैंक कर्मियों की तेज रफ्तार कार हादसे (Road accident in ambikapur) की शिकार हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई है। वहीं 2 कर्मी गंभीर रूप से घायल हंै। पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 43 में गुरुवार रात सिलफिली के पास बैंक कर्मियों की कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक्सिस बैंक सूरजपुर के कस्टमर सर्विस ऑफिसर की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

Read more: डिप्टी CM की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक घुस आई नीली बत्ती गाड़ी, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

साइड लेने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक (Axis Bank) सूरजपुर में कस्टमर सर्विस ऑफिसर के पद पर पदस्थ नारायण सिंह गुरुवार रात करीब 9.30 बजे सूरजपुर से अंबिकापुर लौट रहे थे। सेंट्रो कार क्रमांक ष्टत्र15 ष्ठङ्ग 2684 में नारायण सिंह के साथ ही बैंक के ऑपरेशन हेड और एक अन्य कर्मी सवार थे। सिलफिली बटालियन ऑफिस के पास तेज रफ्तार में कार सामने से आ रही वाहन से साइड लेने के दौरान पेड़ से जा टकराई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

सीएमएचओ के भाई थे मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नारायण सिंह मूलत: विश्रामपुर के रहने वाले थे। अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ अंबिकापुर में रह रहे थे। नारायण सिंह के भाई डॉ. प्रशांत सिंह कोरिया के सीएमएचओ हैं। अन्य दो घायलों का उपचार हॉस्पिटल में किया जा रहा है। एक घायल का पैर टूट गया है। वहीं दूसरे सवार को भी पैर और हाथ में चोटें आई हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार