Road Accident: भिलाई में कार की ठोकर से डंपर के नीचे आया स्कूटी सवार

Road Accident: भिलाई में कार की ठोकर से ट्रक के नीचे आया स्कूटी सवार, सिर कुचलने से मौके पर मौत

सिर कुचलने से मौके पर मौत

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में गुरुवार को एक रोड एक्सीडेंट में स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना तेलहा नाला के पास खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कार चालक ने स्कूटी को पहले टक्कर मारी, जिससे वो बगल से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गया। हेलमेट सहित सिर कुचलने से उसके मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रायपुर निवासी धीरज कुमार भारती के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल भिजवाया। इधर स्कूटी को जब्त कर लिया गया। दुर्घटना में स्कूटी को एक भी नुकसान नहीं हुआ।

डंपर पहिए के नीचे हेलमेट और सिर चकनाचुर

खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी धीरज कुमार भारती अपनी स्कूटी सीजी 04 एमएक्स 2233 से भिलाई की तरफ जा रहा था। उसने ड्राइविंग के दौरान हेलमेट भी पहना था। गुरुवार सुबह जब वो तेलहा नाला के पास पहुंचा और फ्लाई ओवर ब्रिज चढऩे लगा तो एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से आकर उसे ठोकरमार दी। इससे धीरज स्कूटी लेकर सड़क पर गिर गया और उसका सिर बगल से गुजर रहे ट्रक सीजी 23 सी 0484 के पहिया के नीचे आ गया।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि ट्रक का पहिया स्कूटी सवार के हेलमेट के ऊपर से गुजर गया। हेलमेट लोकल कंपनी का होने की वजह से टूट गया और ट्रक धीरज का सिर कुचलते हुए निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश