बलौदाबाजार। थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमौरी-खपरी में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। रोड किनारे फ्रेश होने के लिए रुकी एक तूफान गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तूफान गाड़ी में सवार कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तूफान गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी और उसमें सवार यात्री कुछ देर के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा वाहन ने नियंत्रण खोते हुए तूफान गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस व राहत कार्य
सूचना मिलते ही गिधपुरी थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद 2 घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 9 अन्य का इलाज जारी है।
जांच व आगे की कार्रवाई
पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।