सेवानिवृत्त निरीक्षक की पत्नी ने मिट्टी तेल उढेलकर आग लगाई, 90 प्रतिशत जली

CG Prime News@भिलाई. सेवानिवृत्त निरीक्षक सुरेन्द्र उके की पत्नी खिमरन उके ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल उढेलकर आग लगा लिया। जब वह चिल्लाने लगी। तब परिजन और पड़ोसी पहुंचे। आग को बुझाया और उसे उपचार के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 ले गए। जहां उपचार किया जा रहा है।
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि 1 दिसम्बर रात करीब 11.30 बजे की घटना है। बोरसी हाउसिंग बोर्ड एमआईजी क्वाटर 1/ 299 निवासी खिमरन उके पति सुरेन्द्र उके (57 वर्ष) दिमागी रुप से बीमार है। सेक्टर-9 में प्रधान आरक्षक राजकुमार कथन लेने पहुंचा, लेकिन खिमरन बोलने की हालत में नहीं थी। फिर भी कहरती हुई आवाज में बोली कि टीवी देख रही थी। टीवी में किसी को आग लगाकर जलते देखा। इसके बाद वह रात करीब 11:30 बजे स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता 90 प्रतिशत जल गई है।
नहीं हुआ एसडीएम बयान
चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी एसडीएम का बयान नहीं हुआ है। शनिवार को उसका बयान लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। परिजनों के मुताबिक वह मानसिक बीमार है। नागपुर में उसका इलाज चल रहा है।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP