बिजली विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, ऐसे करना होगा अप्लाई

रायपुर। Government job alert: कई सरकारी विभागों द्वारा विभागीय भर्ती परीक्षा आयोजत की जाती है। इसमें विभाग में कार्यरत लोग ही पात्र माने होते हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन (सीएसपीटीसीएल) एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) में 41 असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता प्रशिक्षु) के पदों पर भर्ती  होनी है। इसमें पावर कंपनी के नियमित पद पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) ही पात्र होंगे। वे 30 अगस्त तक अपने नियंत्रणकर्ता कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारेषण (ट्रांसमिशन) एवं वितरण कंपनी (डिस्ट्रीब्यूशन) के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता के नियमित पद पर कार्यरत कर्मचारियों की सहायक अभियंता प्रशिक्षु के पद पर भर्ती होगी। इसके तहत पारेषण में 8 और वितरण में 33 समेत कुल 41 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर

भर्ती से संबंधित आवेदन का प्रारूप छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक विभागीय वेबसाइट ऊर्जानेट  पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता कनिष्ठ अभियंता (पारेषण एवं वितरण) को यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन ब्रांच में 4 वर्षीय बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग का योग्यताधारी होना चाहिए।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश