रेप पीडि़त 14 साल की नाबालिग ने बालिका आश्रय गृह में लगाई फांसी

रेप पीडि़त 14 साल की नाबालिग ने बालिका आश्रय गृह में लगाई फांसी

CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ में एक रेप पीडि़त 14 साल की नबालिग लड़की ने सरकारी आश्रय गृह ( shelter home) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला जशपुर जिले का है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक नाबालिग लड़की (14 साल) जिले के आस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।

तीन दिन पहले आई थी थाने

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की तीन दिन पहले जशपुर पहुंची थी। उसने जशपुर सिटी कोतवाली में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने बालिका आश्रय गृह में काउंसलिंग के भेज दिया था। मंगलवार सुबह 9 बजे उसने आश्रय गृह के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर पुलिस ने रेप के आरोपी नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

पुलिस को बताया किसने किया रेप

मृतक नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि गांव के ही एक नाबालिग लड़के (15 साल) ने उससे रेप किया। उसकी मां का निधन हो चुका है और उसके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पुलिस के अनुसार नाबालिग की मेडिकल जांच की जानी थी। जशपुर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

 

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश