6 माह से फरार दुष्कर्म आरोपी विजय यादव बसंतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

फरार दुष्कर्म आरोपी विजय यादव को बसंतपुर पुलिस की टीम ने न्यायालय परिसर के पास से पकड़ा।

 राजनांदगांव। थाना बसंतपुर, पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे गंभीर दुष्कर्म मामले के आरोपी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी अपने जमानत प्रकरण के सिलसिले में न्यायालय परिसर के आसपास देखा जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

घटना का विवरण

प्रार्थिया ने 01 मार्च  को थाना बसंतपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में आरोपी विजय यादव उसे खाना बनाने के बहाने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा जान से मारने और जादू-टोना कर नुकसान पहुँचाने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी वीडियो बनाकर टेलीग्राम पर भेजा और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। मामले में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 106/2025, धारा 376, 376(2)(एन), 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। लेकिन आरोपी अपने घर से फरार होकर मोबाइल बंद कर लगातार पुलिस से बचता रहा।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  वैशाली जैन के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने न्यायालय परिसर के आसपास घेराबंदी कर आरोपी विजय यादव (उम्र 37 वर्ष) निवासी दीनदयाल कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Related posts

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान

घर बैठे कम लागत में लाखों का मुनाफा देती हैं मधुमक्खियां, कैसे, यहां पढि़ए

भिलाई: नगर निगम ने जारी की उद्योगपतियों को निर्यात कर नोटिस