रायपुर सेंट्रल जेल में रेप के आरोपी ने लगाया फांसी, बाहर परिजनों का हंगामा

रायपुर सेंट्रल जेल में रेप के आरोपी ने लगाया फांसी, बाहर परिजनों का हंगामा

CG Prime News@रायपुर. A man accused of rape committed suicide in Raipur Central Jail रायपुर सेंट्रल जेल में एक रेप के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली वे जेल के बाहर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर मृतक आरोपी को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री ने बताया कि, मामले में न्यायिक जांच होगी, फिर डिटेल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। घटना गंज थाना क्षेत्र की है।

रायपुर सेंट्रल जेल में रेप के आरोपी ने लगाया फांसी, बाहर परिजनों का हंगामा

गमछे से फंदा बनाया

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच की है। विचारधीन कैदी सुनील महानंद (30) अचानक टहलते हुए जेल में लगे पीपल के पेड़ के पास पहुंचा। जहां पेड़ की टहनी पर गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसे देखकर मौके पर मौजूद पहरेदारों ने पेड़ से नीचे उतारा, तब उसकी सांसें चल रही थी।

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना

उसे तत्काल मेकाहारा रवाना किया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना जेल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें कैदी फांसी लगाते हुए दिखाई दे रहा है। इसलिए पुलिस इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है।

पॉक्सो एक्ट के मामले में था जेल में बंद

मिली जानकारी के अनुसार विचारधीन कैदी सुनील महानंद पॉक्सो के मामले में 11 नवंबर 2025 से जेल में बंद था। इस मामले में परिजनों का कहना है कि, महानंद को जेल में लगातार मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया जा रहा था। जेल के बाहर परिजन, समाज के लोग और कांग्रेस नेता धरने पर बैठे हैं। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जेलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related posts

भिलाई में स्कूटी चालक के हमले से बुजुर्ग की मौत, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

भिलाई में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी देवा के साथी