500 साल की तपस्या मोदी और योगी युग में रंगलाई, हिन्दुओं में उत्साह

cgprimenews@भिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने आभार जताया। कई वर्षों से जो आस्था और विश्वास अधर पर अटकी थी। वह अब पूरी हुई। प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर देश के सभी हिन्दुओं में उत्साह का माहौल है।

श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलान्यास मंदिर की पहली ईंट रखेंगे। इसके लिए सभी संघर्षकर्ताओं का धन्यवाद दिया है। फेसबुक लाईव के माध्यम से सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा हिन्दुओं की 500 साल की मेहनत आज मोदी और योगी के माध्यम से सफल हुई है। मनीष ने अपने सभी रामभक्तो से आव्ह्रान किया है कि 5 अगस्त को भिलाई के सभी लोग अपने घरों में एक दिया जरूर जलाए और सोशल डिस्टेंस बनाए रखते हुए लॉकडाउन का पालन करें। राज्य और केन्द्र सरकार की निर्देशित गाइडलाइन का भी पालन करें।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश