जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राजनांदगांव। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के नौवें दिन पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में कृषि महाविद्यालय सुरगी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यार्थियों को दी जानकारी
कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यातायात पुलिस ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, बिना लायसेंस वाहन चलाने के दुष्परिणाम, और दुर्घटना से होने वाली जन-धन हानि की जानकारी दी। शिक्षकों एवं विशेष अतिथियों ने भी कार्यक्रम में विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
लर्निंग लाइसेंस शिविर
दिनांक 11 और 12 जनवरी 2026 को परिवहन और यातायात विभाग द्वारा यातायात शाखा परिसर में दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज: 10वीं या 8वीं की मार्कशीट/पेन कार्ड, आधार या राशन कार्ड, और 1 पासपोर्ट साइज फोटो।
पुलिस की अपील
राजनांदगांव यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि:
-
दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें।
-
दुपहिया वाहन में तीन सवारी न करें।
-
वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें।
-
तेज गति से वाहन न चलाएं।
-
चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं।
-
नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं।
यातायात रथ एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।