रायपुर: पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, 5 गिरफ्तार

रायपुर: पेट्रोल पंप चोरी-लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दो पेट्रोल पंप बने थे निशाना

रायपुर। मुजगहन थाना क्षेत्र में स्थित आरती फ्यूल्स केएसके और मां शीतला फ्यूल्स पेट्रोल पंप में चोरी और लूट की दो वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है। इन मामलों में पुलिस ने कुल 4 आरोपियों और विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी व लूट में उपयोग किए गए दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन, नगदी तथा अन्य सामान जब्त किया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये आंकी गई है।

पहली घटना: पेट्रोल, मोबाइल और नगदी की चोरी

22-23 अक्टूबर की रात आरती फ्यूल्स पेट्रोल पंप से चिल्हर, 40 लीटर पेट्रोल, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज चोरी किए गए थे। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कुणाल साहू, टोमन साहू उर्फ मोनू, विनोद निषाद को गिरफ्तार कर गाड़ी और चोरी का सामान बरामद किया। एक आरोपी अभी भी फरार है।

दूसरी घटना: चाकू की नोक पर लूट

1 दिसंबर की रात मां शीतला फ्यूल्स पेट्रोल पंप में चार युवकों ने सेल्समैन को चाकू दिखाकर मोबाइल, नगदी और बिक्री की राशि लूट ली थी। इस मामले में कुणाल साहू, विनोद निषाद, अनिमेष राठौर व एक बालक को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 9,000 रुपये, एक्टिवा वाहन और चाकू बरामद किए गए।

संयुक्त टीम की सराहनीय कार्रवाई

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम यूनिट और थाना मुजगहन की टीम ने तकनीकी जांच, CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

Related posts

कुकुरदी हत्या केस: तीनों दोषियों को 5-5 साल की सजा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

रायपुर में 50 लाख कैश के साथ 4 सटोरिए गिरफ्तार, ID भी बेचते थे