रायपुर मेयर का भतीजा गिरफ्तार, क्लब में व्यापारी से की मारपीट, दबंगई दिखाते हुए दोस्तों के साथ मिलकर जड़ दिए गाल में थप्पड़

रायपुर मेयर का भतीजा गिरफ्तार, क्लब में व्यापारी से की मारपीट, दबंगई दिखाते हुए दोस्तों के साथ मिलकर जड़ दिए गाल में थप्पड़

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर मेयर एजाज ढेबर (raipur mayor aijaz dhebar) के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शोएब ढेबर ने बुधवार रात रायपुर के जूक क्लब बार में एक व्यापारी से मारपीट करते हुए जमकर बदसलूकी। जिसके बाद पीडि़त व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी मेयर के भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गाड़ी रिवर्स करने के दौरान हुआ विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान शोएब ढेबर का व्यापारी से विवाद हुआ था। आरोपी शोएब शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का बेटा और मेयर एजाज ढेबर का भतीजा है। पीडि़त अब्दुल मोबिन ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग और ट्रेडिंग का काम करता है। बुधवार को वह दोस्त शुभम डागा के साथ खाना खाने के लिए वीआईपी रोड गया हुआ था। इस दौरान होटल शीतल इंटरनेशनल स्थित जूक क्लब-बार के बाहर बीएमडब्ल्यू कार खड़ी थी। उसने गाड़ी को हटवाने के लिए हॉर्न दिया, जिससे कार रिवर्स कर सके। इस पर आरोपी शोएब ढेबर ने दोस्तों के साथ कार से उतरकर बदसलूकी की।

दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई
व्यापारी से विवाद के दौरान शोएब के साथ उसके दोस्त अनस और अतीक मेमन भी थे। तीनों ने मिलकर पीडि़त अब्दुल मोबिन के गालों पर थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही व्यापारी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मारपीट के बाद पीडि़त के गाल में चोट आई है।

पुलिस ने किया
इस विवाद के बाद आसपास मौजूद लोगों ने झगड़े को शांत कराया। फिर पीडि़त अब्दुल ने तेलीबांधा थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद शोएब ढेबर और अन्य के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद शोएब को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार