Ragging : प्रदेश के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला, नग्न कर प्राइवेट पार्ट पर लटकाए डंबल

डेस्क। Ragging केरल में कोट्टयम जिले के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां 3 जूनियर छात्रों को प्रताड़ित करने के आरोप में 5 सीनियर छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी 5 पीड़ित नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र हैं और तिरुवनन्तपुरम के रहने वाले हैं। उनको पिछले 3 महीने से रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शिकायत के बाद पांचों को एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

Ragging क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने कोट्टयम गांधीनगर पुलिस में एक Ragging औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 3 महीने तक जारी रही हिंसक घटनाओं का विवरण दिया है। छात्रों ने शिकायत में बताया कि नवंबर 2024 में उनके साथ रैगिंग शुरू हुई थी, जिसमें सीनियर छात्रों ने उनको नग्न अवस्था में खड़ा किया और उनके प्राइवेट पार्ट पर भारी डंबल लटकाए। सीनियर छात्रों ने उनकी वीडियो बनाई और उनको नुकीले कंपस से घायल किया, जिस पर लोशन भी लगाया।

कैसे प्रताड़ित करते थे सीनियर?

छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे चोट पर लोशन लगाते थे, और जब छात्र चिल्लाते थे, तो उनके मुंह पर लोशन लगा देते थे। सीनियर शराब पीने के लिए जूनियर छात्रों से पैसे लेते थे और पैसे न देने पर पीटते थे। Ragging उन्होंने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने शिकायत की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और शैक्षणिक भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा। जब एक छात्र इसे सहन नहीं कर सका तो उसने अपने पिता को बताया।

सभी आरोपी छात्रों को निलंबित किया गया

एक छात्र के पिता की शिकायत के बाद अन्य छात्रों में हिम्मत आई और वे पुलिस के पास पहुंचे। Ragging पुलिस में शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है। वे अंतिम वर्ष के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा सलूक कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रों को बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

कोच्चि में 15 वर्षीय छात्र ने भी दी थी जान

इस घटना से कुछ सप्ताह पहले एर्नाकुलम में भी ऐसा मामला सामने आया था। Ragging यहां के थिरुवनियूर में कक्षा 9 के छात्र मिहिर अहमद ने स्कूली छात्रों के व्यवहार से तंग आकर त्रिपुनिथुरा में अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश