कबीरधाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई, प्राणघातक हमले का आरोपी गिरफ्तार

प्राणघातक हमले में प्रयुक्त लोहे की टंगिया के साथ आरोपी

कबीरधाम | जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठाकुरटोला में हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त लोहे की टंगिया भी पुलिस द्वारा जप्त कर ली गई है।

क्या है पूरा मामला

दिनांक 22 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच ग्राम ठाकुरटोला निवासी दुकालसिंह बैगा (50 वर्ष) और आरोपी चोखुराम बैगा (40 वर्ष) के बीच गाली-गलौच को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने घर में रखी लोहे की टंगिया से दुकालसिंह बैगा के सिर पर कई बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही थाना तरेगांव जंगल प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को बिना देरी किए उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त

मामले में थाना तरेगांव जंगल में अपराध क्रमांक 01/2026 धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपी चोखुराम बैगा को अभिरक्षा में लिया गया। उसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे की टंगिया बरामद कर जप्त की गई।

न्यायालय में पेशी

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोड़ला अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा संपन्न की गई।

Related posts

रायपुर साहित्य उत्सव का शुभारंभ, देशभर के 120 साहित्यकार, 42 सत्रों में करेंगे विचार-विमर्श

बैंक कर्मियों की प्रताडऩा से परेशान युवक ने पत्नी का काटा गला, खुद भी फंदे पर झूला

दुर्ग में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस के सामने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर