हरेली पर्व पर कौमी एकता कमेटी ने किया वृक्षारोपण

भिलाई. कौमी एकता कमेटी भिलाई के सदस्यों ने हरेली पर्व के अवसर पर शहर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर रिसाली नगर निगम के कमिश्नर प्रकाश सर्वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने पौधा रोपकर हरियाली का संदेश दिया। नोडल अधिकारी रमाकांत साहू और कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पटेल ने भी वृक्षारोपण किया। हरियाली के पावन अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ललिता साहू,वार्ड पार्षद राजेन्द्र रजक, उपाध्यक्ष पेनुक नेताम ,सचिव अमर मानिकपुरी, संयुक्त सचिव अमनदीप सोढ़ी, मंत्री कुंजेश्वेरी साहू, संगटन मंत्री राजेश साहू व रूआबांधा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू