छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल 65 वीं रैंक हासिल कर बनी IAS, UPSC में चयनित हुए प्रदेश के 4 और युवा

छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल 65 वीं रैंक हासिल कर बनी IAS, UPSC में चयनित हुए प्रदेश के 4 और युवा

CG Prime News@रायपुर. संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने 2024 के अंतिम नतीजे जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ के 5 युवाओं का चयन इस साल UPSC में हुआ है। वहीं प्रदेश की पूर्वा अग्रवाल ने UPSC में 65 वीं रैंक हासिल किया है। इसी के साथ वो IAS के लिए चयनित हो गई है। रायपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल 2023 में IPS के लिए चयनित हुई थी। पूर्वा अग्रवाल को यह सफलता उनके तीसरे प्रयास में मिली है।

पांच युवाओं को चयन यूपीएससी में

UPSC में जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं और अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496वीं रैंक मिली है। वहीं अंबिकापुर की शची जायसवाल को 654वीं रैंक और मुंगेली के अर्पण चोपड़ा को 313वीं रैंक मिली है। छत्तीसगढ़ से 5 छात्रों का चयन इस साल यूपीएससी में हुआ है। इसमें 3 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं।

प्रयागराज की शक्ति ने किया टॉप

UPSC 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। वहीं गुजरात की हर्षिता गोयल ने दूसरा और अर्चित पराग डोंगरे ने तीसर स्थान हासिल किया है।

30 लाख की पैकेज छोड़कर शुरू की तैयारी

रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान सिंगापुर में इंटर्नशिप की। वहां बतौर इकोनॉमिक्स एनालिस्ट काम किया। इस दौरान उन्हें 30 लाख रुपए का सालाना पैकेज वाली नौकरी ऑफर हुई। उसे पैसों की कोई चाहत नहीं थी। उनके लिए जॉब से संतुष्टि बहुत जरूरी थी। इसलिए उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी ताकि लोगों की जिंदगी में कुछ बदलाव ला सकें। अब उन्हें सफलता मिल गई है। पूर्वा ने बताया कि कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। पिता एमएल अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर और उनकी मां इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है।

सफलता के दिए टिप्स

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए पूर्वा का कहना है कि अगर मन में कुछ करने की ठान लें और सही दिशा में प्रयास करें, तो शत प्रतिशत सफलता मिलती है। असफलता उन्हें अपनी गलतियों को दूर करने की दृष्टि से फायदेमंद साबित हुई। इस कारण अगले प्रयास में सभी कमियों को दूर किया।

2023 में आईपीएस के लिए चयनित हुई

पूर्वा अग्रवाल UPSC रिजल्ट 2023 में भी IPS के लिए चयनित हुई थी। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला, तब उन्हें 189वीं रैंक मिली थी। पूर्वा ने 2023 का रिजल्ट आने पर कहा था कि अपनी बहन और कई सीनियर्स को यूपीएससी की तैयारी करते देख उन्हें यह प्रेरणा मिली। वह मूलत: रायगढ़ के खरसिया की रहने वाली हैं।

 

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस