पुलगांव पुलिस ने 3 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी व एक बालक को पकड़ा

ऑपरेशन विश्वास के तहत 3 किलो गांजा बरामद करते हुए पुलगांव पुलिस की टीम

दुर्ग। जिला दुर्ग में नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत पुलगांव पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पुलगांव की टीम ने तीन किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ तीन आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। (Pulgaon police arrested three accused and a boy with 3 kg of ganja.)

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, चार युवक पकड़े गए

दिनांक 21 नवंबर को थाना पुलगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिनंदन पैलेस के पीछे दो युवक खड़े हैं, जिन्हें एक काले रंग की बिना नंबर की स्कूटी पर दो अन्य युवक गांजा की डिलीवरी देने जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवकों को पकड़ा।

तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 3 किलो गांजा, मोबाइल फोन, एक स्कूटी और 4000 नगद बरामद हुए। जांच में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलगांव पुलिस की तत्परता और सतर्कता के कारण नशा तस्करी की इस खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही रोका जा सका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में नशा विरोधी अभियान लगातार जारी है।

   गिरफ्तार आरोपी 

  • वामन यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी उरला मोहन नगर

  • मुकेश वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी उरला मोहन नगर

  • योगेश साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी घूम का राजनांदगांव

  • एक विधि से संघर्षरत बालक

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा