गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार के खिलाफ खमतराई पुलिस की सख्त कार्रवाई।

Crime News. मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा स्थित बसंत विहार कॉलोनी के एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार (sex racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए मौके से 3 महिलाओं एवं 1 ग्राहक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। (Prostitution racket busted in Gondwara Basant Vihar, 3 women and 1 customer arrested)

 प्वाइंटर के जरिए तय कराया गया सौदा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम ने एक प्वाइंटर को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। सौदा तय होते ही प्वाइंटर के इशारे पर पुलिस टीम ने दबिश दी। आरोपी अंश राज सिन्हा, पिता ढेलूराम सिन्हा (28 वर्ष) निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर और देह व्यापार में संलिप्त 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए आरोपी

रेड के दौरान एक कमरे में महिला एवं पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया, जबकि अन्य कमरों में दो और महिलाएं ग्राहकों का इंतजार कर रही थीं। पूछताछ में सामने आया कि देह व्यापार में शामिल दो महिलाएं मूलतः बिहार और दिल्ली की निवासी हैं।

 नकदी व मोबाइल फोन जब्त

पुलिस ने मौके से 4,500 रुपये नकद, 08 मोबाइल फोन तथा आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 3, 4 व 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल