रिसाली निगम के प्रभारी पीआरओ का राजनांदगांव तबादला, सिटी मिशन मैनेजर के पद पर पदस्थ हुए मुकेश देशमुख

अंबागढ़चौकी व छुरिया का मिला अतिरिक्त प्रभार

CG Prime News@भिलाई. रिसाली नगर निगम के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पदस्थ सिटी मिशन प्रबंधक मुकेश देशमुख का तबादला राजनांदगांव में हो गया है। वे रिसाली नगर निगम में वर्तमान में जनसंपर्क विभाग का जिम्मा संभाल रहे है। राज्य शहरी विकास अभिकरण, नवा रायपुर, अटल नगर के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 20 फरवरी को यह आदेश जारी किया है।

सात दिवस के भीतर उन्हें राजनांदगांव में पदस्थ होना है नहीं, तो उनका मानदेय बंद हो जाएगा। उन्हें सिटी मिशन प्रबंधन ईकाई, राजनांदगांव में पदस्थ करते हुए सिटी मिशन प्रबंधन ईकाई डोंगरगांव, अम्बागढ़ चौकी एवं छुरिया का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

पदभार नहीं छोड़ातो स्वमेव माने जाएंगे कार्यमुक्त

केन्द्र प्रवर्तित दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत सिटी मिशन प्रबंधन ईकाई रिसाली में पदस्थ सिटी मिशन प्रबंधक मुकेश देशमुख को समान सामर्थ्य एवं सेवा शर्तों पर आगामी आदेश पर्यन्त स्थानांतरित मिशन प्रबंधक वर्तमान पदस्थापना मिशन प्रबंधन ईकाई से आदेश की तिथि से 7 दिवस कार्यालयीन उपरान्त स्वमेव कार्यमुक्त माने जाएंगे। स्थानांतरित ईकाई में उपस्थिति के उपरान्त ही उन्हें मानदेय देय होगा। इस आदेश के होने के बाद भी अब तक उन्होंने रिसाली नगर निगम को छोड़ा नहीं है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश