तनावमुक्त और मजबूत हौसले के साथ परीक्षा की करें तैयारी

CG Prime News@भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर – 9 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों के संबंध में दी जा रही टिप्स को वर्चुअल माध्यम से सुना।

पांडेय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने परीक्षा की तैयारियों में जुटे बच्चों को सराहनीय एवं प्रेरणादायक टिप्स दिए हैं। सभी बच्चे देश के प्रधानसेवक के साथ परीक्षा पे चर्चा कर स्वयं उत्साहित हैं। पांडेय ने सभी बच्चों को आगामी परीक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान के तहत तनावमुक्त और मजबूत हौसले के साथ परीक्षा की तैयारी करें और करवाएं, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित