गाभिन गाय को डंडे से पीट पीटकर मार डाला, लोग बनाते रहे वीडियो

बिलासपुर. महिमा नगर में रहने वाला श्यामदास मानिकपुरी 32 पिता शिवदास मानिकपुरी रोजी- मजदूरी करता है। बुधवार की शाम करीब पांच बजे श्याम दास ने एक गाभिन गाय पर डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान उसने क्रूरता दिखाते हुए गाय पर पत्थर से हमला किया। उसकी हरकतों से परेशान गाय इधर- उधर भागने लगी। युवक ने गाय को घेर लिया और बेरहमी से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक बारिश में गाय उसके घर के पास आकर बैठी रहती थी और बाड़ी में घुस जाती थी। जिसके कारण आरोपी व उसके घर के लोग परेशान थे। इसी वजह से वो मौका पाकर गाय को मार डाला।

गौ सेवकों ने किया थाने में हंगामा

रात में जब गौ सेवकों को गौवंश की हत्या की जानकारी मिली तब भीड़ मोहल्ले में पहुंच गई, जिसके बाद भीड़ सिरगिट्टी थाने पहुंच गई। इस दौरान गौ सेवकों ने युवक की क्रूरतापूर्वक गाय की हत्या करने पर जमकर हंगामा मचाया और कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गौ सेवकों ने मोहल्ले में जाकर सीसीटीवी वीडियो फुटेज चेक किया। वीडियो में युवक की क्रूरता साफ दिख रही है। हमलावर युवक बेरहमी से गाय को पत्थर से मार रहा है। अब यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Related posts

बिलासपुर के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

विंटर वेकेशन में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें 27 दिसंबर तक रद्द

CG पुलिस फाइनल रिजल्ट आउट, CG Prime News पर रिजल्ट