रुआंबाधा टावर लाइन सब स्टेशन में लगेगा पावर ट्रांसफार्मर, आज बिजली रहेगी बाधित

भिलाई निगम क्षेत्र में 7 घंटे तक बिजली रहेगी गुल

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को कई इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेंगी। दरअसल रुआबांधा टावर लाइन सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इस वजह से भिलाई निगम क्षेत्र प्रभावति होगा। कल पानी की आपूर्ती बाधित रहेगी।

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 132/33 केवी सब स्टेशन रुआंबांधा से भिलाई निगम क्षेत्र में बिजली सप्लाई होती है। पावर ट्रांसफार्मर को लगाने लिए बिजली प्रवाह को अवरुद्ध करना होगा। दरअसल कही दूसरी जगह से बिजली सप्लाई नहीं है। इसके चलते सीएसपीडीएल ने नगर संभाग (पश्चिम) भिलाई के अंर्तगत आने वाले उपकेन्द्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। ९ मार्च सुबह १० से शाम ४ बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा १० मार्च को सुबह १० बजे पानी की सप्लाई नहीं होगी। दुर्ग शहर कार्यपालन अभियंता आरके दानी ने बताया कि रुआंबाधा टावर लाइन सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर लग रहा है। उसके कारण बंद रहेंगी। क्योंकि अन्य जगह से सप्लाई नहीं हो सकती। इस लिए बंद करना पड़ रहा है।

Related posts

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा महराष्ट्र का महाठग गैंग, पूजा-पाठ से पैसा सौ गुना करने का दिया झांसा, 3 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अवैध चाकू मंगाते थे, आर्म्स एक्ट में दो आरोपियों को भेजा जेल 

Durg: म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल