ढाबों पर अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

ढाबा संचालकों के विरुद्ध पुलिस की संयुक्त रेड कार्रवाई

राजनांदगांव।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवैध शराब बिक्री व सेवन पर रोक लगाने के उद्देश्य से राजनांदगांव पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में दिनांक 07 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम एवं थाना लालबाग पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित ढाबों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।

ढाबा संचालकों पर दर्ज हुए अलग-अलग अपराध

संयुक्त कार्रवाई के दौरान पाया गया कि कुछ ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब बेचने, ग्राहकों को शराब पिलाने एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन कराने में संलिप्त थे। इस पर पुलिस द्वारा मौके पर ही पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

66 पौवा शराब व वाहन जब्त

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब, 30 पौवा शोले देशी प्लेन शराब, 16 पौवा सवा शेर देशी प्लेन शराब, 4 पौवा सिडिकेट व्हिस्की एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की। कुल 66 पौवा शराब की अनुमानित कीमत 36,080 रुपये आंकी गई है।

7 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई

इस कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राहुल यादव, मधु विश्वकर्मा, मनीष तेजवानी, जितेन्द्र सिंह, प्रणय श्रीवास्तव, वेदप्रकाश साहू एवं पारसराम साहू शामिल हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं 34(2), 34(1), 36(क) एवं 36(च) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

अभियान आगे भी रहेगा जारी

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब बिक्री, परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस संपूर्ण कार्रवाई में आईपीएस प्रशिक्षु आदित्य कुमार सहित पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Related posts

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवाद के बीच CM साय ने दिया बड़ा बयान

घर बैठे कम लागत में लाखों का मुनाफा देती हैं मधुमक्खियां, कैसे, यहां पढि़ए

भिलाई: नगर निगम ने जारी की उद्योगपतियों को निर्यात कर नोटिस