भिलाई: BA के छात्र को चाकू मारने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकड़ाकर सड़क पर घुमाया, बोले दोबारा नहीं करेंगे, Video

भिलाई: BA के छात्र को चाकू मारने वाले 5 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकड़ाकर सड़क पर घुमाया, बोले दोबारा नहीं करेंगे

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में बीए के छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले पांच युवकों का पुलिस ने बुधवार को जुलूस निकाला। सभी आरोपियेां को पुलिस ने सड़क पर कान पकड़वाकर घुमाकर उनकी करतूत याद दिलाई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को पुलिस बख्शेगी नहीं। वहीं आरोपियों युवक पूरे रास्ते यह कहते दिखे कि हम दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे।

किया था जानेलवा हमला

22 अप्रैल की रात विशाल बाइक से टंकी मरोदा होते हुए अपने घर जा रहा था। जलाराम चौक नेवई भाठा में आरोपी हर्ष साहू, जवाहर साहू , प्रियांशु, करण, अज्जु, राज साहू खड़े थे। उन्होंने जैसे ही विशाल को देखा, गाली गलौज करते हुए दौड़ा दिया। विशाल बाइक खड़ी कर अपने घर में घुस गया। आरोपियों ने घर में घुसकर विशाल पर तलवारनुमा धारदार हथियार और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवक की हालत नाजुक है। एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

बेहोश होने तक की बेदम पिटाई

पुलिस ने बताया कि पीडि़त के बयान के मुताबिक विशाल के दोस्त मनीष ठाकुर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा। हर्ष साहू, जवाहर साहू और उसके दोस्तों ने प्रियांशु, करण, अज्जु, राज साहू और दो अन्य के साथ मिलकर विशाल को बेहोश होने तक मारा। इस पूरे वारदात का वीडियो भी सामने आया है। नेवई पुलिस के मुताबिक, शिव नगर नेवई भाठा निवासी विशाल साहू बीए फाइनल ईयर का छात्र है। उसकी जवाहर साहू और उसके भाई हर्ष साहू से पुरानी रंजिश थी। उमरपोटी में हुए विवाद के दौरान दोनों भाइयों ने दोस्त वैभव के साथ मिलकर विशाल को जान से मारने की धमकी दी थी।

Related posts

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस एनुअल रिपोर्ट: 2025 में रैश ड्राइविंग के आए 1685 केस

Breaking: पूर्व CM भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल को मिली जमानत, 6 महीने से जेल में थे बंद

ऑपरेशन सुरक्षा का असर: दुर्ग में 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी कमी