CG Prime News@रायगढ़.Indecent remarks on Guru Ghasidas in Raigarh under the influence of alcohol छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाबा गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करके वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला। सतनामी समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में 2 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
जुलूस निकालकर आरोपी को ले गई पुलिस
गुरू घासीदास बाबा पर टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला। आरोपी विजय राजपूत का जुलूस निकालकर पुलिस सिग्नल चौक से कोर्ट ले गई। पुलिस को आरोपी को सिग्नल चौक लाई। जहां उसने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया। इसके बाद इसे कोर्ट के लिए ले जाया गया।
दो और युवक की तलाश में जुटी पुलिस
गुरू घासीदास बाबा पर शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी करने का मामला सोशल मीडिया में भी चर्चा में बना रहा। सतनामी समाज के साथ-साथ कई अन्य समाज के लोगों ने भी फेसबुक पर आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ नाराजगी जताई। उसके खिलाफ तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब विजय राजपूत गाली-गलौज करते हुए वीडियो बनवा रहा था, तब उसके साथ दो और लोग मौजूद थे। इसलिए पुलिस जल्द ही उन दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर सकती है।
सिंधी समाज ने भी जताई थी नाराजगी
सिंधी समाज ने भी बाबा गुरू घासीदास पर शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी करने वाले विजय राजपूत पर एक्शन लेते हुए समाज से उसका कोई वास्ता नहीं होने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस घटना के बाद से प्रदेशभर में सतनामी समाज के लोगों में काफी नाराजगी थी। कई जगहों पर समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था।