दुर्ग जिले में पटाखा दुकानदारों की पुलिस ने ली मीटिंग, CC टीवी कैमरा किया अनिवार्य, लाइसेंस की भी होगी जांच

दुर्ग जिले में पटाखा दुकानदारों की पुलिस ने ली मीटिंग, CC टीवी कैमरा किया अनिवार्य, लाइसेंस की भी होगी जांच

CG Prime News@भिलाई. Police held a meeting with firecracker shopkeepers in Durg district दुर्ग पुलिस ने सोमवार को पटाखा दुकानदारों और कारोबारियों की मीटिंग की। पुलिस नियंत्रण सभाकक्ष में आयोजित इस मीटिंग में पटाखा दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि सभी पटाखा लाइसेंसियों के पास वैध लाइसेंस होना चाहिए। अनुज्ञप्ति शर्तों का अक्षरश: पालन करेंगे। समस्त पटाखा विक्रेता निर्धारित मानक के पटाखे ही विक्रय करेंगे।

सीसीटीवी कैमरा किया अनिवार्य

मीटिंग में एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि मानक के अनुरूप ही निधारित मात्रा में स्टाक रखेगें। दुकान में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखे। दुकानों में पानी, रेत की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ग्रीन पटाखों के संबध में दिए गए निर्देश का पालन करेंगे। दुकानो में सीसीटीव्ही कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएंगे।

ट्रांसफार्मर का रखेंगे ध्यान

दुकानों के आस-पास ट्रांसफार्मर ना हो। इसका विशेष ध्यान रखे। बिजली के तार खुले न हों, प्रॉपर टेपिंग की गई हो। संबधित थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर रखेंगे। आपातकानीन स्थिति में हेल्प लाईन नंबर 112 में सूचना देगें।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश