रायपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर तथा नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर के दिशा–निर्देश पर की गई।
मुखबिर सूचना पर ग्राम कोलियारी में दबिश
थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम कोलियारी नूतन बिक्स फैक्ट्री के पास नीली शर्ट और जैकेट पहने एक युवक कपड़े के थैले में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस स्टाफ और गवाहों के साथ मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
30 पौवा अवैध देशी शराब बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू साहू उर्फ पुनाराद (36 वर्ष), निवासी सेमरा, चौकी चम्पारण, थाना गोबरा नवापारा बताया। उसके कब्जे से कपड़े के थैले में 30 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब, कुल 5.400 बल्क लीटर, जिसकी कीमत लगभग ₹3,000 है, जप्त की गई।
आरोपी के खिलाफ थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 444/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर रिमाण्ड पर न्यायालय रायपुर भेजा गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में सउनि हेमंत यादव, प्रआर राधेश्याम सिंह, आरक्षक कशान रज़ा, तथा आरक्षक सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।