भिलाई 3 में सट्टा के अड्डे पर पुलिस की रेड कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

भिलाई तीन में सट्टा के अड्डे पर पुलिस की रेड कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. Police raid on betting centre in Bhilai 3 भिलाई तीन क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा के अड्डे पर रेड कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सउनि लखन लाल साहू के हमराह स्टाफ आरक्षक बंटी, संजय मनहर शासकीय वाहन के साथ भिलाई 3 क्षेत्र में टाउन भ्रमण पर रवाना हुए थे। भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि बाजार चौक उरला में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर हार जीत का दांव लगा रहा है। जिस पर रेड कार्यवाही की गई।

पुलिस को देखकर भाग गए जुआरी

मौके पर एक व्यक्ति अंको के सामने हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिला रहा था। पुलिस को देखकर सट्टा लिखाने वाले भाग गए। लिखने वाले को मौके पर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 6 सट्टा पट्टी, कैश 1220 रुपए जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी हिमांचल ठाकुर, उम्र 25 साल निवासी भिलाई तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश