Breaking News: मेडिकल दुकान में पुलिस की छापेमारी, बड़ी मात्रा में पकड़ाई नशीली टैबलेट

करीब 13 हजार टैबलेट बरामद

CG Prime News@

भिलाई/दुर्ग. जीवन रेखा परिसर में संचालित राकेश मेडिकल स्टोर में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की। जहां बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों का कार्टून मिला। जिसमें स्पोस्मो प्रॉक्सिवोन और अल्प्रजोलम की टैबलेट मिली। टैबलेट को जब्त कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले में पुलिस खुलासा करेंगी।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एसीसीयू एएसपी ऋचा मिश्रा और दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने टीम गठित की। क्राइम डीएसपी नायक के मार्गदर्शन में मोहननगर थाना प्रभारी डीएसपी आकांक्षा पांडेय,एसीसीयू टीआई कपिल पांडेय, कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने संयुक्त टीम ने दुर्ग बस स्टैंड स्थित जीवन रेखा परिसर में धावा बोला और राकेश मेडिकल स्टोर को घेर लिया। जहां सर्चिंग कार्रवाई शरू की। मेडिकल दुकान में हजारों की संख्या में नशीली टैबलेट बरामद हुई। जानकारी के मुताबिक एसीसीयू की टीम ने दो संदेहियों को पहले पकड़ा। उन्हीं संदेहियों की क्लू से टीम आगे बढ़ी और मेडिकल संचालक तक पहुंची। इस कार्रवाई को लेकर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने टीम की प्रसंशा की है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस