Student Attack: परीक्षा देकर निकले 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस भी दर्ज नहीं कर रही शिकायत!

बिलासपुर। भारत माता स्कूल में छात्रों के बीच चाकू बाजी का मामला सामने आया है। सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम के बाद छात्रों में गाली गलौज हुई और चाकू से हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। दरअसल, तोरवा थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के बाहर मंगलवार को 8 वीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया।

कैसे हुई घटना?

Crime News: भारत माता स्कूल में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को 10वीं कक्षा का छात्र यश थामॅस (पिता राजा थामॅस) परीक्षा देकर बाहर निकला और अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने चला गया। (Student AttackO) इसी दौरान हेमूनगर के रहने वाले एक अन्य छात्र ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। यश ने विरोध किया तो गुस्साए छात्र ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

इस हमले में घायल छात्र को लेकर परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी बच्चे के परिजन भी थाने पहुंचे। बच्चों का मामला होने पर समझौता हो गया। तारबाहर थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लिहाजा आगे की कार्रवाई नहीं की गई है।

परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Student Attack: वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है और उचित कार्रवाई नहीं कर रही। जबकि, इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों की मांग है कि हमलावर छात्र पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश