उत्तर प्रदेश की जमीन पर कदम रखते ही गेंगस्टर विकास का इनकाउंटर

बतादें की विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन महाकाल दर्शन के दौरान सुरक्षा गार्ड की मदद से घेराबंदी कर महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे लेने यूपी एसटीएफ उज्जैन पहुंची. वहां से उसे लेकर शुक्रवार को कानपुर लाया जा रहा था. उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक विकास को लेने एसटीएफ की तीन गाड़ियां गई थी. विकास की गाड़ी बीच में चल रही थी.

सुबह 8 बजे के करीब कानपुर से लगभग 15 किलोमीटर पहले हाइवे पर उसकी गाड़ी पलट गई. इससे वह पुलिस कर्मियों की पिस्टल छीनकर भाग रहा था और एनकाउंटर में उसे मार गिराया गया. पुलिस की इनकाउंटर की स्क्रिप्ट कई बड़े सवाल खड़े कर रही है. आखिर विकास दुबे के पीछे किसका हाथ था. पुलिस पूछताछ करती तो कई खाकी व सफेदपोश के कई बड़े राज खुल सकते थे, अब देखना यह है कि क्या विकास दुबे के अकाउंट में सारे राज दफन कर दिए जाएंगे या फिर यूपी सरकार उनकी जांच कराएगी.

Related posts

एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

Bihar Assembly Elections: BJP की दूसरी सूची, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली को दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव

पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में लैंडस्लाइड, बादल फटने से 16 की मौत