दुर्ग में जमीन कारोबारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जमीन की नई गाइडलाइन कर रहे विरोध

दुर्ग में जमीन कारोबारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जमीन की नई गाइडलाइन कर रहे विरोध

CG Prime News@दुर्ग. Police chased and beat up land dealers in Durg दुर्ग जिले में जमीन की नई गाइडलाइन को लेकर चल रहा प्रदर्शन सोमवार को तनावपूर्ण हो गया। यहां प्रदर्शनकारी जमीन कारोबारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। छह थानों की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा। वहीं सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।

दुर्ग में जमीन कारोबारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जमीन की नई गाइडलाइन कर रहे विरोध

सुबह से एकत्रित हुए थे प्रदर्शनकारी

मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी पिछले एक सप्ताह से दुर्ग में आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में कारोबारी कलेक्ट्रेट और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन के बीच माहौल धीरे-धीरे तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने छह थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी।

भीड़ को पीछे धकेलने बल का प्रयोग

दोपहर करीब 1 बजे प्रदर्शनकारी रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर बढऩे लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आगे बढ़ती रही। इसके बाद जवानों ने लाठीचार्ज प्रयोग करते हुए भीड़ को पीछे धकेला। लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी अलग-अलग दिशा में भागे, लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा इक_ा होकर विरोध जारी रखा। उन्हें पुलिस जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

इसलिए जमीन कारोबारी कर रहे आंदोलन

छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस की वजह से जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ गई हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और अंबिकापुर समेत कई जिलों में रियल एस्टेट कारोबारियों ने कीमतों का विरोध किया है। जिस जमीन की कीमत पहले 10 लाख रुपए थी, वह अब 70 लाख रुपए हो गई है। रियल एस्टेट कारोबारियों ने गाइडलाइंस में बदलाव को बेतुका बताया है। उन्होंने सरकार से गाइडलाइंस में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे रजिस्ट्री का बायकॉट करेंगे।

Related posts

बीजापुर नक्सल मुठभेड़, शहीद जवानों को CM ने दी श्रद्धांजलि, बोले-बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 12 माओवादी मारे गए

CM साय से मिले CGPSC टॉपर, लोकहित में कार्य की दी सीख