भिलाई के सरकारी शराब दुकान में 80 लाख गबन का आरोपी दिल्ली में पकड़ाया, एक छात्र संगठन कार्यकर्ता और एजेंसी मैनेजर को पुलिस ने पहले किया गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. सिविक सेंटर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में 80 लाख रुपए का गबन के मामले में फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली में धरदबोचा। पुलिस उसे गिरफ्तार कर लौट आई है। आरोपी गौरव कुमार देशलहरे दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने राशि गबन के मामले में कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया। इस मामले में पुलिस शराब की तस्करी करते हुए छात्र संगठन कार्यकर्ता प्रशांत राय और उधार में शराब की बिक्री कर राशि गबन के मामले में मैनेजर रोहन कन्नौजिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

शहर एएसपी रोहित झा ने बताया कि सिविक सेंटर की अंग्रेजी शराब दुकान से 79 लाख 91 हजार 920 रुपए की गबन का मामला दर्ज किया गया था। करंजा भिलाई निवासी आरोपी गौरव कुमार देशलहरे (21 वर्ष) फरार हो गया था। गौरव की पतासाजी के लिए टीम लगाई गई थी। इस बीच उसके दिल्ली में रहने का पता चला। एसआई और 5 आरक्षकों की टीम को दिल्ली भेजा गया। जहां सप्ताहभर टीम खाक छानती रही। आखिर सफलता मिली। आरोपी गौरव किराए के मकान में रह रहा था। गौरव ने पूछताछ में बताया कि सिर्फ 3 लाख रुपए लेकर दिल्ली गया था। बाकी रकम रोहन के पास है। वह दुकान की शराब को उधारी में बेच देता था।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP