सिलतरा में पुलिस एक्शन: 14 आरोपी का बाजार चौक से निकली बारात

रायपुर, 08 नवंबर 2025 | CG Prime News Desk |
राजधानी रायपुर के धरसीवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी सिलतरा पुलिस ने शनिवार को असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष धर-पकड़ अभियान चलाकर बड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया और ग्राम सांकरा के बाजार चौक में उनका जुलूस निकालकर जनता के सामने पेश किया। (Police action in Silatra: The procession of 14 accused started from Bazaar Chowk)

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र कंवर ने एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पर बारात निकाली गई। एएसपी लखन पटले और सीएसपी पूर्णिमा लामा के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने चोरी के दो मामलों में 3 आरोपी – जितेन्द्र सयतोड़े, नवीन कुर्रे और रमेश देवांगन को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। वहीं, शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपी वीरेंद्र मनहर को भी पुलिस ने धर दबोचा।

प्रतिबंधात्मक और आबकारी एक्ट में भेजा गया जेल

अभियान में अवैध शराब बिक्री करने वाले राम सिंह, योगेश बागड़े और जीवराखन लाल मिरी से 144 पौवा देशी शराब बरामद कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके अलावा, शांति व्यवस्था भंग करने वाले 7 आरोपियों में अर्जुन कुर्रे, सुनील नौरंगे, कमलेश बंजारे, शीतल कुर्रे, श्याम बागडे, फिरोज बारले और कुलदीप सिंह के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

मोहल्ले में बारात निकाली जाने से असमाजिक तत्वों भय होगा

सिलतरा पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सख्ती की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त होगा।

Related posts

Durg: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से 6 लाख का कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में किया चोरी

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में

दुर्ग से हरिद्वार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रिप के लिए Railway ने जारी किया शेड्यूल