ऑपरेशन आघात में बड़ी सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन आघात निरंतर जारी है। इसी क्रम में थाना लोदाम पुलिस ने दिनांक 07.12.2025 को नेशनल हाइवे 43 पर वाहन चेकिंग के दौरान 100 बोरी अवैध तंबाखू से भरी पिकअप वाहन JH 01-ER-6092 को पकड़ा।
आरोपी और तंबाखू की जानकारी
पिकअप चालक गौतम भगत (28 वर्ष, ग्राम सरना टोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर) ने पुलिस को बताया कि वह चाईबासा झारखंड से तंबाखू लेकर जशपुर आ रहा था। जप्त तंबाखू की कीमत लगभग 1,11,360 दर्ज की गई। आरोपी ने वैध दस्तावेज पेश नहीं किए, जिसके बाद पुलिस ने बी एन एस एस की धारा 106 के तहत तंबाखू और वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।
नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई
जशपुर पुलिस के अनुसार, पिछले 9 दिनों में लोदाम क्षेत्र से तीन ट्रकों में 471 बोरी अवैध तंबाखू को भी जप्त किया जा चुका है। इस मामले में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, आरक्षक प्रदीप लकड़ा और आरक्षक अमर बेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। अवैध तंबाखू की ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।