भिलाई। रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी में सोमवार को फार्मेसी वीक का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जवाहर सूरीशेट्टी ने किया। बता दें कि फार्मेसी का क्षेत्र आज स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान का मजबूत स्तंभ बनकर उभर रहा है।
कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट न केवल महामारी जैसी चुनौतियों से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं, बल्कि कम्युनिटी हेल्थ में भी समाज की सेवा में सदैव जुड़े रहते हैं। उन्होंने फार्मेसी विद्यार्थियों के समाज से सीधे जुड़ाव को सौभाग्यपूर्ण अवसर बताया। (Pharmacy Week inaugurated at Rungta International University)
खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ उत्साहपूर्ण शुरुआत
फार्मेसी वीक की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं से हुई। रस्साकशी में छात्रों ने ताकत और टीमवर्क दिखाया, जबकि कबड्डी मुकाबले में फुर्ती, सहनशक्ति और एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन रहा।
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने पहले दिन आनंद मेला लगाया, जिसमें उन्होंने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किए। कोलकाता की झालमुड़ी से लेकर आधुनिक स्वाद के वॉफल्स तक, मेले के स्टॉलों में हर व्यंजन चर्चा का केंद्र रहा।
क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया उत्साह
दिनभर चले आयोजन में फार्मेसी थीम पर आधारित वाद-विवाद, क्विज, डिबेट और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के दौरान रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर फार्मेसी क्षेत्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। कॉलेज भवन में फार्मेसी वीक का विशेष बैनर विमोचन भी किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रो-वीसी डॉ. मनीष मनोरिया, डायरेक्टर स्कूल ऑफ फार्मेसी डॉ. मधुलिका प्रधान, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. आशीष पनत, रजिस्ट्रार डॉ. एजाजुद्दीन और परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।
यह तीन दिवसीय समारोह छात्रों के लिए विविध स्पर्धा और गतिविधियों के साथ आगे भी जारी रहेगा।