CG Prime News@दुर्ग. The Talpuri Block 3 project in Bhilai is facing strong opposition दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम क्षेत्र के रूआबांधा मैदान में तालपुरी ब्लॉक 3 के निर्माण प्रोजेक्ट को लेकर अब रहवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल वृत्त दुर्ग द्वारा यहां तालपुरी ब्लॉक-3 के तहत आवासीय एवं व्यावसायिक परिसर निर्माण की योजना का रूआबांधा बस्ती के निवासी विरोध कर रहे हैं। अनिश्चिकालीन पांच दिनों के धरना पर बैठ गए हैं।
सालों पुराने घर को तोडऩे का आरोप
बस्तीवासियों का आरोप है कि सरकारी योजना की आड़ में उनके सालों पुराने घरों को तोड़ा जा रहा है और उनकी बसाहट उजाडऩे की तैयारी की जा रही है। बस्तीवासियों ने 57 घरों पर जारी नोटिस को वापस लेने, खेल मैदान, साप्ताहिक बाजार स्थल और मंदिर को यथास्थिति सुरक्षित रखने की मांग उठाई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
57 नहीं, सिर्फ 18 घर अतिक्रमण में
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल वृत्त के उपायुक्त आर.के. राठौर ने बस्तीवासियों के आरोपों को भ्रामक बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएसपी से गृह निर्माण मंडल ने यह जमीन खरीदी थी जहां पर अब तालपुरी भिलाई में ब्लॉक-सी का निर्माण विधिवत लेआउट प्लान, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की स्वीकृति, भवन अनुज्ञा और रेरा पंजीकरण के बाद नियमानुसार शुरू किया गया है। उनका कहना है कि इस परियोजना के तहत करीब 150 से 200 परिवारों ने घर खरीदने के लिए पंजीयन कराया है, जिन्हें समय सीमा के भीतर मकान उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इस योजना में कमजोर एवं निम्न आय वर्ग से लेकर मध्यम आय वर्ग तक के हितग्राहियों के लिए आवास शामिल हैं।
परियोजना का खाका- 3.75 एकड़ में 321 यूनिट
गृह निर्माण मंडल के अनुसार, रूआबांधा मैदान में प्रस्तावित योजना के तहत 3.75 एकड़ भूमि पर कुल 321 यूनिट का निर्माण किया जाना है। इसमें 280 आवासीय और 41 व्यावसायिक परिसर शामिल हैं। इस परियोजना को 2 से 3 सालों के अंदर पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल बैरिकेडिंग कर निर्माण कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई है।