जुआ सट्टा पर पुलिस की सतर्कता
जांजगीर चांपा, 11 दिसंबर 2025। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस ने मुखबीर सूचना पर ग्राम पनगांव बंधवा तालाब के नीचे छापेमारी की।
6 जुआरियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने दो प्रकरणों में कुल 6 जुआरियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से कुल ₹6000 नगद और 52 पत्ती तास की गड्डी बरामद की गई। गिरफ्तार जुआरियों में रामप्रसाद साहू (44), शिवराम साहू (32), संतोष दास (35), विरेन्द्र कुमार रत्नाकर (38), घनश्याम वैष्णव (30) और सीताराम साहू (45) शामिल हैं।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा (थाना प्रभारी पामगढ़), प्र.आर. रामलाल मार्कण्डे, आरक्षक राघवेन्द्र, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले, उमेश दिवाकर, महेश राज, भुनेश्वर पटेल, विश्वजीत आदिले समेत पूरे थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस ने कहा कि जिले में जुआ और सट्टा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसी अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।