दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025–26 के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग क्षेत्र द्वारा ऊर्जा संरक्षण और विद्युत सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष ओपन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
ऊर्जा जागरूकता को बढ़ावा देने की पहल
इस रचनात्मक प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को ऊर्जा के महत्व, उसके संरक्षण तथा विद्युत सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना है। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी अक्षय ऊर्जा स्रोत (Renewable Energy Sources), ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation) एवं विद्युत सुरक्षा (Electrical Safety) जैसे महत्वपूर्ण विषयों में से किसी एक विषय पर अपनी चित्रकला प्रस्तुत कर सकते हैं।
सभी आयु वर्ग के लिए खुली प्रतियोगिता
चित्रकला प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए खुली है। बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक अपनी कला प्रतिभा के माध्यम से ऊर्जा बचत और सुरक्षा का संदेश समाज तक पहुँचा सकते हैं। प्रतिभागियों को पेंटिंग हेतु आवश्यक सामग्री जैसे कागज, रंग, ब्रश आदि स्वयं उपलब्ध कराना होगा।
पेंटिंग जमा करने की व्यवस्था
दुर्ग जिले के प्रतिभागी अपनी पेंटिंग सीएसपीडीसीएल दुर्ग के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ कल्याण अधिकारी दीपक कुमार डूम्भरे के पास जमा कर सकते हैं। बेमेतरा जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता पूनम महिलांगे तथा बालोद जिले के प्रतिभागी कार्यपालन अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता पी.आर. ठाकुर के पास अपनी कलाकृति जमा कर सकेंगे। पेंटिंग जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता के समापन के बाद विशेषज्ञ समिति द्वारा उत्कृष्ट पेंटिंग्स का चयन किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से दी जाएगी।