स्कूल छुट्टी समय चला विशेष चेकिंग अभियान
दुर्ग. सड़क सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2026 को स्कूल छुट्टी समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई प्रातः 11:30 बजे केपीएस स्कूल, नेहरू नगर, दुर्ग के समीप की गई, जहां नाबालिग छात्रों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं।
नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर सख्त कार्रवाई
अभियान के दौरान यह पाया गया कि कई नाबालिग छात्र-छात्राएं दोपहिया वाहन चलाते हुए मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर रहे थे। जांच में बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना पंजीयन एवं आवश्यक दस्तावेजों के वाहन संचालन जैसे गंभीर उल्लंघन सामने आए।
25 वाहन स्वामियों पर ई-चालानी कार्रवाई
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की
धारा 4/181, 5/180, 129 एवं 39/192 के अंतर्गत कुल 25 वाहन स्वामियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। इस दौरान 62,500 रुपये का समन शुल्क ई-चालान के माध्यम से अधिरोपित किया गया।
अभिभावकों पर भी तय की गई जिम्मेदारी
नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन के मामलों में उनके अभिभावकों के विरुद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 5/180 के तहत उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों को वाहन उपलब्ध कराना एक दंडनीय अपराध है।
दुर्घटनाओं की रोकथाम उद्देश्य
यातायात पुलिस के अनुसार, यह अभियान युवाओं में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने तथा नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से चलाया गया।
अभियान रहेगा जारी
यातायात पुलिस दुर्ग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष चेकिंग अभियान निरंतर चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।