नववर्ष से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा
रायपुर। नववर्ष के मद्देनज़र नशे के कारोबार पर रोक लगाने चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1.075 किलोग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जप्त मादक पदार्थ और मोबाइल फोन की कुल कीमत 5.50 लाख रुपये आंकी गई है।(Operation Nischay: Accused arrested with 1.075 kg opium)
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि डी.डी. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्थिवी प्रोविन्स के सामने रोड किनारे एक व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ लिया।
तलाशी में बरामद हुई अफीम
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिलबाग सिंह, निवासी पार्थिवी प्रोविन्स, सरोना, थाना डी.डी. नगर रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.075 किलोग्राम अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
नववर्ष पार्टियों में सप्लाई की थी योजना
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दिलबाग सिंह नववर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टियों में अफीम खपाने की योजना बना रहा था। आरोपी के विरुद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 613/25, नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अभियान जारी
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।