ऑपरेशन मुस्कान: दो गुम नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद

जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिग बालिकाओं की सकुशल बरामदगी।

गुम नाबालिगों को लेकर जशपुर पुलिस की संवेदनशील पहल

जशपुर। गुम नाबालिग बच्चों की तलाश को लेकर जशपुर पुलिस का विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” निरंतर जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बीते दो दिनों में थाना सिटी कोतवाली जशपुर एवं थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत दो गुम नाबालिग बालिकाओं को सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

सिटी कोतवाली जशपुर का मामला

थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की महिला द्वारा 21 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी 18 दिसंबर को कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा आसपास, रिश्तेदारों व सहेलियों में तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गुम इंसान एवं बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सकुशल बरामदगी और राहत

पुलिस की तकनीकी टीम, मुखबिर तंत्र एवं परिजनों के सहयोग से यह जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका चौकी दोकड़ा क्षेत्र में अपनी सहेली के पास है। इसके बाद पुलिस टीम ने 03 जनवरी 2026 को बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर बिना बताए सहेली के पास चली गई थी और उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

थाना नारायणपुर का गंभीर मामला

थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक अन्य मामले में 14 वर्ष 08 माह की नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट 03 जनवरी 2026 को दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पड़ोस के गांव का आरोपी लक्ष्मण राम (उम्र 21 वर्ष) बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया।

आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं

बालिका के कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64, 65(1), 71, 87 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

ऑपरेशन मुस्कान रहेगा जारी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस गुम नाबालिग बच्चों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है और ऑपरेशन मुस्कान आगे भी पूरी गंभीरता से जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related posts

भिलाई में स्कूटी चालक के हमले से बुजुर्ग की मौत, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

भिलाई में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी देवा के साथी