ऑनलाइन सट्टा अन्ना एप चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1.20 लाख की सामग्री जप्त

बैंक पासबुक एटीएम चेक बुक मोबाइल सिम और नगदी जप्त

दुर्ग। पुलिस (police) ने ऑनलाइन सट्टा अन्ना एप के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और नगदी मिलाकर 1.20 लाख रुपये की सामग्री बरामद की गई है। (Accused running online betting Anna app arrested, material worth Rs 1.20 lakh seized)

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि 14 जून 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चौहान ग्रीन वैली इलाके में एक युवक मोबाइल एप के जरिए अवैध ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेड की गई, आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा (28 वर्ष), निवासी संतराबाड़ी, थाना मोहन नगर को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ में 318(4) BNS, 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।

अलग-अलग बैंक के 12 एटीएम मिले

पुलिस ने आरोपी के पास से 12 अलग-अलग बैंकों के एटीएम, 3 पासबुक, 2 चेकबुक, 3 सिम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 2000 रुपये नगद बरामद किए। आरोपी के मोबाइल की जांच के दौरान व्हाट्सएप ग्रुप में ऑनलाइन सट्टा एप अन्ना के जरिए 30 बैंक खातों का उपयोग किया जाना पाया गया। इन सभी बैंक खातों को तुरंत होल्ड करवाया गया है ताकि अवैध लेन-देन रोका जा सके।

अवैध गतिविधियों की पुलिस को सूचना दे सकते हैं

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधु, आरक्षक सविन्दर सिंह, हर्षित शुक्ला, कमल परगनिहा और लक्ष्मीनारायण की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सट्टा गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश