एक लाख के इनामी माओवादी आयता माड़वी ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर.CGPrimeNews. कटेकल्याण क्षेत्र में जनमिलिशिया कमांडर की कमान संभाल रहा आयता माड़वी ने शुक्रवार को बस्तर एसपी दीपक झा के सामने समर्पण कर दिया। उसने माआवादियों की विचारधारा को खोखली बताते हुए संगठन से त्रस्त होकर इस समर्पण का फैसला लिया। शासन ने आयता पर 1 लाख का ईनाम रखा था। समर्पण के दौरान जिला प्रशासन ने आयता को १० हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए।

एसपी दीपक झा ने बताया कि आयता माड़वी कटेकल्याण के क्षेत्र में जनमिलिशिया कमांडर के के रूप में सक्रिय था। आयता अपहरण, हत्या पुलिस पर फायरिंग, लूटपाट और आगजनी जैसी संगीन वारदातों में भी शामिल रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार जनजागरण अभियान के बाद इसकी आंखे खुली और उसने अंत में समर्पण करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हिंसा का रास्ता चुनने वाले हर माओवादी का मुख्यधारा में स्वागत है, लेकिन इसके लिए उन्हें इस हिंसा का रास्ता छोडऩा होगा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शासन के साथ मिलकर काम करना होगा।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार