भिलाई में पाकिस्तानी धातक नशा की तस्करी, 18 हजार की हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रामनगर में तलाश रहा था ग्राहक चढ़ा पुलिस के हत्थे

CG Prime News@भिलाई.पाकिस्तान का घातक नशा हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी करने वाले सौदागर को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रामनगर में हेराईन (चिट्टा) बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। उसी समय पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 हजार रुपए की 3.23 ग्राम हेराईन बरामद किया। वहीं बिक्री रकम 14 हजार रुपए व वाहन जब्त किया है।

भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीप श्रीपाठी ने बताया कि 12 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि विकासपारा रामनगर के पास एक युवक स्कूटी की डिक्की में हेराईन (चिट्टा) रखकर बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर पुलिस पार्टी को रवाना किया गया। जहां पर मुखबीर के बताये हुलिया के आधार पर खोजना शुरू किया। आरोपी ने जैसे ही पुलिस को देखा वह भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम रंजीत सिंह उर्फ रिंकु सिंह (32 वर्ष ) निवासी गुरूनानक नगर गुरुद्वारे के पीछे वैशाली नगर का रहने वाला बताया। आरोपी के स्कूटी के डिक्की से प्लास्टिक के मुलायम झिल्ली में लिपटा 3.32 ग्राम हेराईन (चिट्टा) कीमत 18000 एवं बिक्री रकम 14000 तथा जुपीटर को बरामद किया गया। इस कार्रवाई सहायक उपिनरीक्षक केसेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक विरेन्द्र यादव, दिनेश जयसवाल, नितेश पाण्डेय, आरक्षक राजेश सिन्हा, आरक्षक सुरेश यादव शामिल थे।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस