ऑपरेशन निश्चय के तहत 1.165 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन निश्चय के तहत गांजा तस्करी में गिरफ्तार आरोपी

रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1.165 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जप्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 58 हजार रुपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 10 जनवरी 2026 को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत एफसीआई गोदाम के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है।

संयुक्त टीम ने दबोचा आरोपी

सूचना की तस्दीक के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम तूफान देवार निवासी तिल्दा, रायपुर बताया।

थैले से मिला गांजा

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास रखे थैले की तलाशी लेने पर उसमें 1.165 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 17/2026, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Related posts

अश्लील डांस कर रही लड़कियों पर पैसे उड़ाते रहे SDM साहब, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

रायपुर में पकड़ाई दो विदेशी महिलाएं, वीजा खत्म होने के बाद भी रह रही थीं

भिलाई में भगवा पहनकर भीख मांगने वाले निकले मुस्लिम, तंबूरा बजाकर कह रहे थे राम-राम